अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीपरी बाजार के महिपाल सिंह की हत्या के पीछे उसकी प्रेमिका एवं उसके पुत्र का नाम ही सामने आ रहा है। रविवार को महिपाल की पत्नी के साथ बातचीत की एक कॉल रिकॉडिंग सामने आई है। करीब 13 मिनट कॉल रिकॉडिंग में वह पत्नी से खुद को बचा लेने की गुहार लगा रहा है। उसने पत्नी को बताया कि पैसों की खातिर प्रेमिका और उसका बेटा उसे मारना चाहते हैं। यहां आकर बचा लो। इसके कुछ घंटे बाद महिपाल की मौत की हो गई। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
मूल रूप से दतिया के गुर्जरा गांव निवासी महिपाल यहां रहकर प्राइवेट काम करता था। पत्नी मुखी तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है। यहां उसका एक महिला से प्रेम संबंध था। प्रेमिका का एक बेटा है। दोनों ने उससे 1.50 लाख रुपये कर्ज लिया था। बृहस्पतिवार को महिपाल को फोन करके उसकी प्रेमिका ने रेलवे स्टेशन बुलाया। महिपाल ने मौत से पहले इस पूरी घटना के बारे में फोन पर अपनी पत्नी मुखी को बताया। महिपाल ने रोते-रोते पत्नी मुखी को बताया कि पहले राहुल और उसकी मां ने फोन करके स्टेशन के पास पैसे देने के लिए बुलाया था। उसके पहुंचने पर राहुल अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। उन लोगों ने तमंचा लगाकर उसे बुरी तरह पीटा। वहां मौजूद सावित्री कह रही थी अगर इसे नहीं मारोगे तो पैसे देने पड़ेंगे। उन लोगों ने उसे बुरी तरह से मारा-पीटा। महिपाल पत्नी से बोला, वह यहां आकर उसे बचा ले। यह लोग उसे मार डालेंगे। अगर रात को इन लोगों ने मुझे मार डाला, तो तुम इनके नाम लिख लो, इनके खिलाफ रिपोर्ट करा देना। इसके कुछ घंटे बाद ही महिपाल की मौत हो गई। परिजनों ने यह रिकॉडिंग भी पुलिस को सौंपी है। उधर, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। महिला के घर भी पुलिस गई थी। अभी तक इनका सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने भी अभी तक तहरीर नहीं दी है। उनकी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।