
Mahoba Accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
महोबा जिले में श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर हुए झकझोर देने वाले इस हादसे से सभी की आखें नम हो गईं। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि टक्कर होते ही बाइकें पांच फीट ऊंचे उछलीं और दोनों बाइकों की टंकियां फट गईं, इससे आग लग गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। उधर, नशा व तेज रफ्तार इस हादसे का कारण बना। दोनों बाइकें करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थीं।
पीरा गांव निवासी ललितेश मप्र के छतरपुर जिले के कस्बा गढ़ीमलहरा निवासी अपने मामा कमला की बेटी दीपिका की शादी में बाइक से अपनी बहन नेहा उर्फ केसर, भांजे देवेंद्र और राज के साथ जा रहा था। तभी थाना श्रीनगर के चितइयन गांव के पास सामने से आ रही जिस बाइक से टक्कर हुई, वह भी करीब 100 किमी की रफ्तार से थे। बताया जा रहा है कि ललतेश नशे की हालत में बाइक चला रहा था। इससे हादसा हुआ। जांच के दौरान जली बाइक की डिकी से पुलिस को 10 क्वार्टर शराब भी मिली।