
मधुमक्खियों का हमला
– फोटो : अमर उजाला
मधुमक्खियों के हमले में दरोगा समेत छह लोग घायल हो गए। यह सभी लोग छतरपुर रोड पर श्रीनगर थाने के सामने प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर थाने के सामने पुलिस प्रशासन प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को रुकवा रहा था। इससे वहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से थाना श्रीनगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, राजस्थान के मनवार निवासी जयश्री, प्रेमनारायण, भोपाल निवासी पिंकी मेहरा, लेखराम समेत छह लोग घायल हो गए। इन सभी को सीएचसी पहुंचाया गया।