कोतवाली चरखारी के सुदामापुरी गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक भैयादूज पर बहन के घर से तिलक कराकर लौट रहा था। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और जान चली गई। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
अक्ठौंहा निवासी देवकरन ने बताया कि भाई शिवकुमार पाल (30) बुधवार को भैया दूज पर्व पर जनपद हमीरपुर के मुस्करा गांव में बहन के यहां टीका कराने गया था। देर रात को वह टीका कराकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी सुदामापुरी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक उछल कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी हुई है। जांच कराई जा रही है।