न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 10 Sep 2024 09:57 PM IST

Mahoba News: इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।



Mahoba: Criminal out on bail shot and killed an electronic businessman

मृतक अनिल चौरसिया
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


महोबा जिले में मंदिर के पास शराब पीने का विरोध करने पर कस्बा चरखारी में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की पैरोल पर छूटे दुष्कर्म के दोषी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos

कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी अनिल चौरसिया की (42) झंडा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। सोमवार की रात वह कानपुर से सामान लेकर वापस लौटे थे। दुकान में सामान रखने के बाद वह रात करीब 12 बजे बड़ी माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान मंदिर के पास बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे। अनिल ने इसका विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच एक बदमाश ने तमंचे से उनके सीने में गोली मार दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *