{“_id”:”683160ee9ac1bc05e30ea8af”,”slug”:”mahoba-dispute-over-cold-drink-couple-committed-suicide-father-said-there-was-an-argument-late-at-night-2025-05-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahoba: कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ विवाद, दंपती ने फंदा लगाकर दी जान, पिता बोले- देर रात हुई थी बहस, जांच शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Mahoba News: चरखारी कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद में दंपती ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
महोबा जिले में कोतवाली चरखारी के चिंतेपुरा में शुक्रवार रात कोल्ड ड्रिंक लाने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नि ने फंदा लगाकर जान दे दी। चिंतेपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार अहिरवार के बेटे धीरेंद्र ने दो माह पूर्व 11 मार्च को चांदो निवासी अजय कुमार की बेटी सोनिया से लव मैरिज की थी।
Trending Videos
मृतक धीरेंद्र के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे धीरेंद्र कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर अपने कमरे में पहुंचा, तो किसी बात पर पति-पत्नि में विवाद हो गया। पत्नी सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी। इससे नाराज होकर पति घर के ऊपर वाले कमरे में चला गया और फंदा लगा जान दे दी।