न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 15 Sep 2024 08:01 PM IST

Mahoba News: बहू की हत्या कर ससुर के फंदा लगाकर जान देने के मामले में रविवार की शाम एक साथ दोनों की अर्थी उठाई गई। मंजर देख हर आंख नम हो गई।



Mahoba: The funeral procession of father-in-law and daughter-in-law was raised together

ससुर के आत्महत्या करने के बाद घटना की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


महोबा जिले में महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव में बहू की हत्या के बाद ससुर के फंदा लगाकर जान दे दी थी। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम एक साथ ससुर और बहू की अर्थी उठाई गई। इससे हर आंख नम दिखी। पुलिस की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। चौका निवासी मायादेवी का शव शनिवार को चारपाई पर खून से लथपथ मिला था।

Trending Videos

मृतका के पिता रामकिशन कुशवाहा ने बेटी के ससुर गोपाल व पति रवि कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद ससुर फरार हो गया और खेत में लगे नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी थी। रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। शाम को ससुर व बहू का एक अंतिम संस्कार होने पर पूरे गांव में मातम रहा। उधर, मायके पक्ष के लोग मृतका के तीन बच्चों रोशनी, रोशन और कृष्णा की परवरिश को लेकर परेशान दिखे।

वह पूरे दिन पति को जेल भिजवाने या बचाने की चर्चाएं करते रहे। वहीं, मृतका का पति रवि खुद को निर्दोष बता रहा है। उसका कहना है कि घटना के समय वह सो रहा था। बड़ी बेटी रोशनी ने उसे जगाकर मां के खून से लथपथ पड़े होने की जानकारी दी थी जबकि पिता घर से फरार थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *