{“_id”:”678fc5f4062df350480fc187″,”slug”:”mahoba-two-bike-riders-died-in-a-collision-with-a-bolero-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahoba: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे में घायल का उपचार करते स्वास्थ्यकर्मी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुगौरा चौकी के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला आलमपुरा निवासी दीप सिंह (20), बउआ (18), प्रदीप (16) और रूपेंद्र (17) कबाड़ बेचने का काम करते हैं। मंगलवार को सभी लोग कबाड़ बेचने बाइक से कस्बा कबरई गए थे। कबाड़ बेचने के बाद देर शाम चारों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर गुगौरा चौकी के पास सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दीप सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार दौरान बउआ ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदीप व रूपेंद्र की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज में झांसी रेफर किया गया। पुलिस ने शवाें को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। एक बाइक में चार लोग सवार थे। कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था। एक बाइक में चार लोगों के सवार होने से बाइक के अनियंत्रित होने से दुर्घटना होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।