महोबा जिले में कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर जहर खा लिया। पसवारा गांव निवासी संतोष एक युवती से प्रेम करता है लेकिन जाति आड़े आने के चलते उसका विवाह नहीं हो सका। इससे हताश होकर युवक ने बृहस्पतिवार की शाम एक वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट किया। जिसमें वह कह रहा है कि भाइयों माफ कर देना अगर गलती हुई हो, मरने वाले की आखिरी इच्छा पूरी की जाती है। इसके बाद युवक ने जहर खा लिया और शराब पीते हुए वीडियो अपलोड किया। हालांकि, संवाद न्यूज एजेंसी वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।