
सचिन उर्फ कल्लू (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में बुधवार की दोपहर तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
थाना श्रीनगर के भंडरा गांव निवासी हरीराम का बेटा सचिन उर्फ कल्लू (22) बुधवार की दोपहर खेत पर था। इसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। पास में बकरियां चरा रहीं गांव की वती पत्नी रतनलाल, खन्नादेवी पत्नी रामस्वरूप और मंगल भी पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बिजली गिरने से सचिन की मौत हो गई जबकि तीन लोग झुलस गए।
बिजली की चपेट में आने से तीन बकरियों की भी जान चली गई। आसपास खेतों में मौजूद किसानों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई है। खरेला संवाद के अनुसार पड़ोरा गांव निवासी उद्धव प्रसाद (56) प्रतिदिन की तरह बकरी चराने खेतों की ओर गया था। तभी बारिश के बीच बिजली गिरने से वह झुलस गया जबकि तीन बकरियां मर गईं। ग्रामीणों ने झुलसे चरवाहे को अस्पताल पहुंचाया।