Main accused branch manager of embezzlement of Rs 24 crore arrested

पुलिस गिरफ्त में मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा में जिला सहकारी बैंक में 24 करोड़ रुपयों का गबन करने वाले मुख्य आरोपी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक (निलंबित) को कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कनिष्ठ प्रबंधक और कैशियर को इसी मामले में पहले ही जेल भेज चुकी है। सात अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

Trending Videos

जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजीव त्रिपाठी ने शहर के नौरंगाबाद स्थित बैंक शाखा की जांच की थी। जांच में 24,18,66000 रुपये का गबन व 72,30,013 रुपयों की अनियमितता मिलने पर 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कमेटी की जांच में मुख्य आरोपी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी को पाया गया था। जिसे पहले ही निलंबित कर दिया गया था। वहीं, 18 जुलाई को नामजद आरोपी कनिष्ठ शाखा प्रबंधक अतुल प्रताप सिंह व कैशियर नफीसुल जैदी उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *