Etawah News: ताखा कस्बे में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले के ताखा कस्बे में तिहरे हत्याकांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक भाई, भाभी व भतीजी की हत्या में करीब पांच साल पहले जमानत पर छूटकर बाहर आया था। इसके बाद से मैनपुरी के कुम्होल गांव के नाग देवता मंदिर पर रह रहा था। कुछ माह पहले ही गांव आया था।
जानकारी के अनुसार, ऊसराहार थाना क्षेत्र के इकघरा गांव निवासी जयराम यादव की शनिवार सुबह करीब छहबजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। राहगीरों ने कछपुरा-इकघरा मार्ग पर मृतक को पड़ा देखा, तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। घटनास्थल से एक तमंचा और मृतक की साइकिल बरामद हुई, जो वहीं पर खड़ी मिली है। फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।