{“_id”:”673e2901684ca9830c0a954e”,”slug”:”main-accused-of-shobha-murder-case-govind-thakur-arrested-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-127460-2024-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: शोभा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोविंद ठाकुर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Nov 2024 11:52 PM IST

मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अनुसूचित जाति की शोभा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार व आला ए कत्ल बरामद हुआ। युवती की हत्या 5 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर अंजाम दी गई थी।
एलाऊ क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी नीरज कुमार जाटव की पुत्री शोभा बीते शनिवार को गांव पुडरी निमंत्रण खाने गई थी। इसके बाद से ही वह लापता थी। उसका शव घर से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतका के भाई रमन कुमार ने गांव हुसैनपुर निवासी गोविंद उर्फ रामू ठाकुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि गोविंद से बहन के प्रेम संबंध चल रहे थे। आरोपी शोभा से करीब 5 लाख रुपये ले चुका था। इसको लेकर कई बार उनके बीच झगडे़ भी हुए। एक मुकदमा न्यायालय में भी चल रहा है। अनुसूचित जाति की युवती के हत्याकांड को लेकर रविवार को परिजन ने शव को हुसैनपुर तिराहा के पास रख कर जाम भी लगाया था।
हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रहीं थीं। एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोविंद उर्फ रामू ठाकुर को स्वाट टीम ने रतनपुर भोगांव रोड पर मेरापुर गुजराती गांव के से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त ओमनी और लोहे का पाना बरामद हुआ है। इसी से युवती के सिर में वार कर हत्या की गई थी। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजी। मुख्य आरोपी को चालान करने के बाद जेल भेजा है।
