संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Sun, 20 Aug 2023 08:23 AM IST

कबड्डी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशो राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत 21 अगस्त से
यहां होंगी प्रतियोगिताएं
29 तक नेहरू स्टेडियम में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजन होगा। जिला क्रीड़ाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पं. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 21 और 22 अगस्त को जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 23 और 24 अगस्त को जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 25 और 26 अगस्त को सीनियर बालक वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
दिए जाएंगे पुरस्कार
27 और 29 अगस्त सब जूनियर बालक वर्ग हाकी का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं के विजेता और उप विजेता खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन समिति से आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि इच्छुक टीमें और खिलाड़ी 21 अगस्त को दोपहर तक जिला खेल कार्यालय, स्टेडियम मैनपुरी पर अपना पंजीकरण करा सकते है। प्रतिभाग करने के लिए खिलाडिय़ों को अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति लाना आवश्यक है।