Youth sleeping on terrace shot dead in Mainpuri

मौके पर पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मैनपुरी के घिरोर थाना इलाके के गांव पचावर में गुरुवार देर रात छत पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी होने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।आक्रोशित परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले हुए झगड़े में अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो हत्या न होती। 

मौके पर पहुंचे एएसपी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव पचावर निवासी संजय पुत्र गंगाचरण गुरुवार की रात छत पर सोने के लिए चला गया था। 

देर रात को घर में घुसे आरोपियों ने सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जाग गए। लेकिन तब तक हत्या करने वाले वहां से भाग गए थे। हत्या की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

परिजनों ने पुलिस की लापरवाही से हत्या का आरोप लगाते हुए शव नहीं उठने दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आरोपी पक्ष से झगड़ा हुआ था। लेकिन पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत दो दिन पहले एसपी से भी की गई थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *