
Mainpuri: टीम की छापेमारी में मिले हलाल सर्टिफाइड उत्पाद… किए गए सीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शासन द्वारा हलाल सर्टिफाइड उत्पादों के विक्रय पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लगातार इन उत्पादों का विक्रय रोकने के लिए अभियान चला रहा है। बुधवार को टीम ने एक्सप्रेस-वे स्थित फूड प्लाजा से 18 हजार रुपये के हलाल सर्टिफाइड उत्पाद सीज कर दिए। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. टीआर रावत के नेतृत्व में बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित फूड प्लाजा पर पहुंची। यहां एएम पीएम डेली नीड्स स्टोर पर हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री की जा रही थी।
यह भी पढ़ेंः- UP: सिपाही पति करता है क्रूरता, दास्तां बताते हुए भरे कलेक्ट्रेट में फूट-फूटकर रोई महिला; कांप गए सुनने वाले
टीम ने हलाल सर्टिफाइड आठ खाद्य पदार्थों नाचो चिप्स स्वीट चिली, नाचो चिप्स मकीनों, नाचो चिप्स क्रंची पिज्जा, वेफर लूसियस चॉकलेट, वेफर स्ट्रॉबेरी, नेस्कैफे ब्रांड कॉफी, बेक्ड राइस बॉल फेरोनिस ब्रांड, बिस्कुट फिल्ड स्ट्रॉबरी क्रीम के स्टॉक को सीज कर दिया। कुल 18044 रुपये की लागत के उत्पाद सीज कर विक्रेता की अभिरक्षा में दिए गए। इसके साथ ही सभी आठ खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः- UP: पति है नंपुसक… जेठ और ससुर जबरन नोचते हैं शरीर; पीड़ा सुनाते हुए फफक पड़ी पीड़िता; पुलिस भी रह गई सन्न
इसके बाद टीम ने जगत ढाबा का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण को दौरान स्टोर, रसाई और फ्रिज में गंदगी मिली। इसके लिए संचालक को साफ-सफाई कराने की चेतावनी दी है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनोज कुमार, डीके वर्मा, डॉ. राजीव कुमार, प्रदीप कुमार और जयदीप मौर्य शामिल रहे।