girl student died while young man seriously injured in collision with speeding vehicle in Mainpuri

Mainpuri News: उपासना की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत हो गई। जबकि, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।  

बेवर थाना क्षेत्र के बड़ेपुर मानपुरहरी गांव निवासी रामपाल सिंह ने सिंह ने थाने में लिखित सूचना दी। बताया कि उसकी बेटी उपासना (18) आदर्श कृष्णा पीजी कॉलेज, अंजनी में बीएससी की छात्रा थी। उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। बुधवार की सुबह करीब 10:30 वह परीक्षा देने गई थी। वहां से गांव के ही शिवम की बाइक से वापस घर आ रही थी। बेवर रोड पर परतापुर गांव के पास भोगांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे सीएम योगी: काले कपड़े वालों को प्रवेश नहीं, किसान सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, पढ़ें पूरा अपडेट

हादसे में दोनों उछलकर दूर जा गिरे। बेटी उपासना की कुछ ही देर में मौत हो गई। जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक बेवर की ओर गाड़ी भगाकर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *