
Mainpuri News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम वनकिया के पास नेशनल हाइवे-91 पर रात 11 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली में दूध के टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रॉली में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जो तेरहवीं भोज में शामिल होकर वापस आ रहे थे। टक्कर लगते ही ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने अन्य 9 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।