मैनपुरी के घिरोर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां कार फटने की वजह से ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। 


Eco Car Overturns After Tyre Burst in Mainpuri, Six Including Woman Injured

घायलों को लाया गया अस्पताल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र में रविवार सुबह एक ईको कार टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार छह  लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अवतार में भर्ती कराया गया है। 

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के गांव संसारपुर निवासी अमन रविवार सुबह अपने तीन वर्षीय पुत्र अभय का मुंडन कराने जखई जसराना जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी दीपा, मां बबली, सास मूर्ति देवी, भांजा राहुल व अन्य परिजन थे। घिरोर क्षेत्र में करीब 11 बजेअचानक टायर फटने के बाद अनियंत्रित ईको अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *