Neighbor harassing woman by doing obscene acts who living with her husband in Mainpuri

crime news woman
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित एक प्लॉट पर पति के साथ रह रही महिला के साथ युवक अश्लील हरकत करते हैं। आते-जाते उसे परेशान करते हैं। जनपद इटावा की रहने वाली पीड़िता ने करहल थाने में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद इटावा के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में उसका प्लॉट है। करीब 20 दिन से काम चल रहा है तो वह पति के साथ प्लॉट पर ही रह रही है। वह लोग रात को खुले में ही सोते हैं। प्लॉट के सामने ही एक मकान बना हुआ है। इसमें रहने वाला युवक और पुत्र रात को सोते समय उस पर टॉर्च की रोशनी मारते हैं। उसके ऊपर कंकड़ फेंके जाते हैं। सीटी बजाकर परेशान किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-  पुराना घर ढहाते समय गिरी पक्की छत: मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत और दो घायल; परिजन ने शव रखकर सड़क की जाम

पीड़िता ने जब इसकी शिकायत की तो आरोपी की पत्नी व बेटी बका लेकर मारने के लिए आ गईं। जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी इज्जत और जान दोनों खतरे में हैं। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र व परिजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *