Laborer dies after falling from linter feeding machine in Mainpuri

थाना बरनाहल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को मजदूरी पर जा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया है। 

घिरोर कस्बा निवासी धर्मेंद्र कुमार (35) मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। वह बरनाहल थाना क्षेत्र के सराय मुगलपुर में लिंटर डालने वाली मशीन पर काम करता था। सोमवार की सुबह वह मशीन के ऊपर बैठकर मजदूरी के लिए जा रहा था। डालूपुर रोड पर पानी की टंकी के पास संतुलन खोकर वह मशीन से नीचे सड़क पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ेंः- मर गई ममता: मां ने दिव्यांग पुत्र को दी दर्दनाक मौत, फिर खुद को भी कर लिया खत्म; खून से लाल मिली जमीन

साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना सैफई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इटावा भेजा। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *