Six passengers seriously injured in head on collision between canter and bus in Mainpuri

कुरावली में सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की सुबह घिरोर मार्ग पर रीछपुरा के पास कैंटर और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कुरावली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह घिरोर मार्ग पर घिरोर की तरफ से आ रही एक बस की रीछपुरा के पास कैंटर से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के टकराने से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गई। बस में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ेंः- संपत्ति के लिए भाई बना हैवान: सिर पर किए इतने वार कि लगे 26 टांके, काट दिए कान; हाल देख डॉक्टर भी थर्रा गए

सूचना मिलने के बाद थना पुलिस भी मौके पर आ गई। घायल काजल निवासी गांव मकबूलपुर, अनीता, प्रीति, राम खिलाड़ी निवासी गांव रसेमर, राजकुमार निवासी माधव नगर प्रेमपुर कन्नौज और कंटेनर चालक विनय कुमार निवासी तुर्कीपुरा मलावन एटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए कैंटर चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *