
थाना एलाऊ, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चोरों ने शनिवार को थाना एलाऊ में ही सेंध लगा दी। एक मुकदमे में पकड़े गए ट्रक से बैटरी चोरी कर ले जाने लगे। तभी एक होमगार्ड की नजर पड़ गई और चोर पकड़ लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों को न्यायालय में पेश किया।
घर हो दुकान हो या मंदिर सभी स्थानों पर चोर हाथ साफ करने से बाज नहीं आते। लेकिन अब चोर पुलिस के घर में भी सेंध लगाने से नहीं घबरा रहे। शनिवार को दो चोर थाना एलाऊ परिसर में घुस गए। एक मुकदमे में पकड़े गए ट्रक की बैटरी खोल ली। बैटरी खोलने के बाद चोर बाउंड्री पर चढ़कर दूसरी ओर जाने ही वाले थे। तभी थाने में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड उदय बहादुर ने उन्हें देख लिया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में भाभी को अकेला देख मचला देवर का दिल…पकड़कर करने लगा गंदी हरकतें, आगे जो हुआ कर देगा शर्मसार
उन्होंने शोर मचाया तो थाने में मौजूद दरोगा व अन्य कर्मियों ने बैटरी चोरी कर ले जा रहे चोरों को घेराबंदी करके पकड़ लिया। पूछताछ करने पर चोरों ने अपने नाम अजय सिंह और शिवम नवासी जगतपुर थाना एलाऊ बताया। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बैटरी भी बरामद की। मुकदमा दर्ज करने के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।