bike rider died in collision with speeding car in Mainpuri

Mainpuri News: अनुज (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर भाग गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

हादसा किशनी थाना के सकरा गांव के पास कुसमरा से मैनपुरी मार्ग पर हुआ। यहां थाना क्षेत्र के गुलरियापुर गांव निवासी अनुज (21) जिला मुख्यालय से वापस अपने गांव लौट रहा था। सकरा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अनुज उछलकर दूर जा गिरा। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’

हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। जब तक घायल को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसने दम तोड़ दिया। आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *