mother kept wandering with child in her lap for two hours in Godhana CHC of Mainpuri but did not get treatment

Mainpuri News: दो घंटे तक गोद में बच्ची को लेकर चीखते हुए भटकती रही मां, नहीं मिला इलाज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग लगातार बेहतर उपचार की व्यवस्थाओं का दावा कर रहा है। लेकिन, चिकित्साधीक्षक और डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के दावों की हवा निकालते दिख रहे हैं। मंगलवार को घिरोर थाना क्षेत्र की सीएचसी गोधना पर दो घंटे तक 14 माह की बच्ची को गोद में लेकर एक महिला घूमती रही लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे। सीएचसी पर 10 बजे तक डॉक्टर के न पहुंचने के कारण अन्य मरीज भी परेशान रहे।

बिहार प्रदेश की रहने वाली महिला बसंती देवी अपने पति बसंत के साथ घिरोर क्षेत्र के एक भट्ठे पर रहकर मजदूरी करती है। मंगलवार को अचानक बसंती की 14 माह की पुत्री अंजली की तबीयत खराब हुई तो वह कस्बा में प्राइवेट अस्पताल में पहुंची। यहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी गोधना पर भेज दिया। 

यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *