three died due to fever including Innocent and policeman son in Mainpuri

मैनपुरी जिला अस्पताल में मरीजों की जांच करते डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार से मरने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। बुखार का प्रकोप इस कदर है कि महज 15 दिनों में बुखार पीड़ित छह मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को बुखार से पीड़ित मासूम, पुलिसकर्मी के पुत्र समेत युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 21 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। दो मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।

जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। जिला अस्पताल में बुधवार को बुखार से पीड़ित 321 मरीज पहुंचे। इनमें से 21 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। थाना भोगांव क्षेत्र के गांव जसवंतपुर निवासी उपेंद्र कुमार के तीन माह के पुत्र हर्ष को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। 

यह भी पढ़ेंः- प्रेमिका के लिए पूर्व प्रेमी की मां की हत्या: मना करने पर भी करता था फोन…सबक सिखाने के लिए उठाया खौफनाक कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *