mainpuri news child death



कुरावली। गांव डगऊ नगरिया में बुधवार को आठ साल की मासूम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के समय मां मायके में थी, मृतका के मामा ने बहन का दहेज के लिए प्रताड़ित करने व भांजी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना करहल के गांव राजपुर निवासी हरिओम ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि बहन गीता की शादी वर्ष 2024 में थाना क्षेत्र के गांव डंगऊ नगरिया निवासी युवक के साथ की है। शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर पति व अन्य ससुरालीजन बहन को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। रक्षा बंधन पर वह बहन गीता को बुलाने के लिए उसकी ससुराल गए थे। वहां ससुरालीजन ने आठ माह की भांजी को जबरदस्ती अपने पास राेक लिया। वह बहन को लेकर घर आ गए। बुधवार को पता चला कि आठ साल की भांजी की मौत हो गई है। इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई। हरिओम ने आरोप लगाया कि बहन के ससुरालीजन ने भांजी की हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *