mainpuri news fire pradhan secrectry

प्रधान प्रतिनि​धि पर गोली चलाने वाले आरोपी को पकड़ कर ले जाता पुलिसकर्मी​
– फोटो : samvad


loader



मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला गहियर में शुक्रवार को एक युवक ने घर में घुसकर चारपाई पर लेटे प्रधान प्रतिनिधि पर गोली चला दी। प्रधान ने भाग कर जान बचाई। एकत्रित लोगों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा। नगला गहियर के रहने वाले रवि राजपूत के छोटे भाई की पत्नी ग्राम पंचायत नगला गहियर की ही प्रधान हैं। रवि राजपूत प्रधान प्रतिनिधि के रूप में काम देखते हैं। रवि ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह टीनशेड के नीचे चारपाई पर लेटे थे। तभी गांव का रहने वाला हरी शंकर वहां आया, उसने आते ही तमंचे से फायर झोंक दिया। चारपाई से कूदने की वजह से उनकी जान बच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग व भाई राजीव कुमार आ गए। सभी ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर आई पुलिस आरोपी को थाने ले गई। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की गई तो पता लगा है कि आरोपी हरीशंकर समर्थित प्रत्याशी प्रधानी का चुनाव हार गया था। रवि के भाई की पत्नी ने जीत दर्ज की थी। इसी बात से वह रंजिश मानने लगा और मौका पाकर उसने फायरिंग कर दी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *