

{“_id”:”6849e73c7b3c55791405918b”,”slug”:”mainpuri-news-junior-beaten-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-138955-2025-06-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बिजली कनेक्शन काटने आए जेई को उपभोक्ताओं ने पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जागीर पर तैनात अवर अभियंता राकेश चंद्र ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि बीते आठ मई को राजस्व वसूली करने के लिए टीम के साथ गांव म्यौराचक पहुंचे। टीम द्वारा बिल वसूली एवं कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी। तभी गांव के कुछ उपभोक्ता कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो उन्होंने पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उधर ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग की ओर से गलत तरीके से बिल वसूली की जाती है। उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल के नोटिस दिए जाते हैं। जमा न कर पाने में असमर्थ होने पर कनेक्शन काटने के नाम पर शोषण किया जाता है। विरोध करने पर केस दर्ज करा दिया जाता है। संवाद