mainpuri news kishni hanged death


loader



किशनी। बेवर-किशनी मार्ग पर शुक्रवार को एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की मां ने बेटे की प्रेमिका के परिजन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा। पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है।कस्बा निवासी 24 वर्षीय अंकुल जाटव का शव शुक्रवार सुबह किशनी मार्ग पर झाड़ियों में एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। जानकारी मिलने के बाद अंकुल की मां मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारा। मृतक की मां ने बताया कि घिरोर क्षेत्र के एक गांव की रहने वली युवती से बेटे के प्रेम संबंध थे। 7 महीने पहले दोनों घर से साथ चले गए थे। पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और इसके बाद से दोनों अपने-अपने घर रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही बेटा, युवती को दोबारा साथ लेकर चला गया और मंदिर में शादी कर ली। शादी के फोटो भी परिवार के लोगों को भेजे। अंकुल अपनी रिश्तेदारी में युवती को लेकर गया था। वहां से युवती के परिजन उसे फिर अपने साथ ले गए थे। वह ऑपरेशन के बाद बृहस्पतिवार को सैफई में टांके कटवाने गई थी। बृहस्पतिवार शाम से पुत्र लापता था। उसका फोन भी नहीं लग रहा था। शुक्रवार की शाम को डांडी भट्ठा के पास पुत्र का शव मिला। प्रेम प्रसंग के चलते ही उनके पुत्र की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि यदि तहरीर दी जाती है तो गहनता से जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *