{“_id”:”673f882b6d5eb7acf207bcf4″,”slug”:”mainpuri-news-two-death-cancer-liver-problem-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-127536-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: कैंसर और लिवर की समस्या से पीड़ित दो मरीजों ने तोड़ा दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मैनपुरी। शहर के बस स्टैंड के निकट सुम्मेर होटल निवासी शीलू लोधी (45) को लिवर की समस्या थी। बीमार होने पर परिजन ने उनका उपचार मेदांता हॉस्पिटल में कराया। कुछ दिनों से वह ठीक थे और घर आ गए थे। लेकिन बुधवार की रात तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें कानपुर ले गए, जहां शीलू की मौत हो गई। उधर शहर के मोहल्ला भोजपुरा निवासी राजकुमार राजपूत (50) ने बृहस्पतिवार की दोपहर मुख्य कैंसर से पीड़ित होने के चलते दम तोड़ दिया।
