
पुलिस ने बरामद किए अधबने तमंचे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी एक अपराधी दो कारीगर की मदद से लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध हथियार बनवा रहा था। किशनी पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में सप्लायर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के संबधं में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि 51 बने तमंचा और उपकरण बरामद हुए हैं।
