संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर

Updated Tue, 25 Mar 2025 06:58 PM IST

यूपी के औरेया में हुई सनसनीखेज वारदात की मास्टरमाइंड प्रगति बेहद शातिर है। शादी के 15 दिन बाद ही उसने पति दिलीप की शूटरों से हत्या करा दी। पति को गोली मरवाने के बाद वह उसके साथ रही, जिससे उस पर किसी को शक न हो। अब उसकी करतूत सामने आने के बाद मैनपुरी में परिजन भी हैरान हैं। 

 


Mainpuri resident businessman Dilip murdered by wife Pragati after 15 days of marriage

दिलीप के घर पर पसरा मातम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी औरैया में हुई वारदात की पटकथा मैनपुरी में लिखी गई थी। दिलीप कुमार यादव मूलरूप से भोगांव के नगला दीपा का रहने वाला था। 5 मार्च को शादी के बाद प्रगति को वह परिजन सहित विदा कराकर नगला दीपा ही लाया था। यहीं मुंह दिखाई की रस्म हुई थी। इसके बाद 10 मार्च की शाम प्रगति को उसके भाई एक रस्म के तहत मायके ले गए थे। 12 मार्च को प्रगति दिबियापुर, औरैया स्थित दिलीप के ऑफिस में उससे मिलने आई थी। दो घंटे तक दोनों एक साथ रहे थे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *