यूपी के औरेया में हुई सनसनीखेज वारदात की मास्टरमाइंड प्रगति बेहद शातिर है। शादी के 15 दिन बाद ही उसने पति दिलीप की शूटरों से हत्या करा दी। पति को गोली मरवाने के बाद वह उसके साथ रही, जिससे उस पर किसी को शक न हो। अब उसकी करतूत सामने आने के बाद मैनपुरी में परिजन भी हैरान हैं।

दिलीप के घर पर पसरा मातम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
