संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 12 Aug 2025 12:42 AM IST

Mainpuri's son will do rehearsal address to the nation from Red Fort

डॉ. अजय तिवारी
– फोटो : डॉ. अजय तिवारी



मैनपुरी। पंजाबी कॉलोनी निवासी डॉ. अजय तिवारी 13 अगस्त को लाल किले के राम पार्ट से प्रधानमंत्री के 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम होने वाले संबोधन का रिहर्सल करेंगे। वह वर्तमान में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उनको इस बार भी रक्षा मंत्रालय द्वारा बुलाया गया है।

loader

Trending Videos

अजय तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उनको सीबीएसई बोर्ड में रिसोर्स पर्सन की जिम्मेदारी भी दी है। वह वर्ष 2024 में भी 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल में प्रधानमंत्री के संबोधन का रिहर्सल संबोधन करेंगे। इस रिहर्सल कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों सहित प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त से पहले एक अगस्त से 13 अगस्त तक रिहर्सल कार्यक्रम होता है। पहले प्रधानमंत्री के संबोधन के रिहर्सल कार्यक्रम में ऑल इंडिया रेडियो के समाचार वाचक तथा रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी ही रिहर्सल संबोधन करते थे। अब दो साल से उनको 13 अगस्त के फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए लगातार बुलाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *