{“_id”:”696882cea67282ffb106486f”,”slug”:”fog-causes-major-accident-on-nh-34-trailer-rams-into-truck-driver-rescued-after-30-minutes-2026-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mainupri: ट्रक और डंपर की भिड़ंत, आधा घंटे तक केबिन में फंसा रहा चालक; कटर मशीन से किया रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेशनल हाईवे-34 पर कोहरे के चलते ट्रक और डंपर की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। उसे बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।
हादसा – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मैनपुरी के बेवर में नेशनल हाईवे 34 पर ग्राम खांकेताल के सामने सुबह भीषण कोहरे के चलते एक डंपर की आगे जा रहे के ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि चालक सत्येन्द्र सिंह निवासी गुलाटी हापुड़ आधा घंटा केबिन में फंसा रहा। हाइड्रा और कटर की मदद से चालक को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। जख्मी हालत में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। आधा घंटा के करीब मार्ग भी अवरुद्ध रहा। डंपर पर गाटर लदे हुए थे, जो अलीगढ़ जा रहा था।