05:49 PM, 20-Nov-2024

शाम 5 बजे तक 50.41 प्रतिशत हुई वोटिंग

मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 50.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान किया गया। कुछ बूथों पर पुलिस प्रशासन पर सपा प्रत्याशी द्वारा आरोप लगाया गया। जहां पहुंचकर अधिकारियों ने जायजा लिया। 

05:48 PM, 20-Nov-2024

मतदान कर लौट रहे अधेड़ की हार्टअटैक से मौत 

कछवा क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय महेंद्र सिंह अपने गांव के पोलिंग बूथ पर वोट देने गए थे। जैसे ही वोट देकर बाहर निकल रहे थे, उनके सीने में दर्द उठा और वे वहीं पोलिंग स्टेशन पर ही गिर पड़े। प्रशासन और घर के लोगों ने तत्काल कछवा रोड स्थित निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

04:42 PM, 20-Nov-2024

तीन बजे तक 43. 64 प्रतिशत मतदान

मझवां उपचुनाव के लिए दोपहर तीन बजे तक 43. 64 प्रतिशत मतदान हुए। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतजान जारी है। 

03:12 PM, 20-Nov-2024

96 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान करने

प्राथमिक विद्यालय बरैनी और पर स्थित मतदान केंद्र पर 96 वर्ष की वृद्ध महिला चंद्रावती देवी अपने मताधिकार का प्रयोग करने आईं। इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचीं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने उनका हाल जाना।

03:11 PM, 20-Nov-2024

यूपी और एमपी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर चौरा पीलारिया पर मझवां विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। 

02:38 PM, 20-Nov-2024

एक बजे तक 31. 68% हुआ मतदान

मझवां उपचुनाव मतदान के दौरान दोपहर 1:00 बजे तक 31. 68% मतदान किया गया। विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदान जारी है।

02:33 PM, 20-Nov-2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण

विधानसभा मझवा में उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुथ संख्या 395, 396, 397, 420, 420, 421, 423 351, 352, 353, 354,  418, 419 सहित कई बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

02:01 PM, 20-Nov-2024


डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला

सपा प्रत्याशी का आरोप, समर्थक को उठाकर ले जा रहे हैं

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद ने पुलिस प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है। आरोप है कि सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों द्वारा मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। सपा समर्थकों को गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे हैं। आरोप लगाया कि बरैनी से सेक्टर अध्यक्ष विजय यादव बजहां गांव से गोपाल, अरविंद को सुबह छह बजे से घर से उठा लिया गया है। उनका अब तक पता नहीं है। कछवा थाना क्षेत्र के जलालपुर, देहात कोतवाली के चितवनपुर बूथों पर मुस्लिम, यादव, बिंद बाहुल्य गांव में भारी पुलिस बल लगाकर मतदान करने से रोका जा रहा है।

01:20 PM, 20-Nov-2024

अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

मझवां उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्वक मतदान जारी है। अधिकारियों ने बुधवार की सुबह से सभी प्रमुख बूथों पर पहुंचकर सुरक्षा के साथ ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

12:40 PM, 20-Nov-2024

डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण 

397- मझवां विधानसभा उप-निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बूथों/मतदान केन्द्रों पर भ्रमण व निरीक्षण किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *