संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 14 Jul 2024 12:02 AM IST

जुलूस मार्ग पर दिशा निर्देश देते एसपी व डीएम
अमेठी सिटी। मुहर्रम के दृष्टिगत शनिवार को डीएम निशा अनंत व एसपी अनूप कुमार सिंह ने जायस कस्बे का भ्रमण किया। लोगों से संवाद करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। एसएचओ को मुहर्रम जुलूस मार्ग की जांच कर व्यवस्थाओं को बेहतर रखते हुए सुरक्षा का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। अफसरों ने पुलिस कर्मियों संग भ्रमण कर मोहर्रम के जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
डीएम ने उपस्थित लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने व अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील की। वहीं, डीएम व एसपी ने शनिवार को थाना जायस के परिसर, कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्ड डेस्क आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रखरखाव व साफ-सफाई संतोषजनक पाई गयी।