संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 31 Oct 2024 02:57 AM IST

Malini and Avnish Awasthi awarded with Shri Urmila Laxman Ideal Couple Award



लखनऊ। शिव सिंह सरोज स्मारक समिति एवं कृष्ण प्रताप विद्या विंदु लोकहित न्यास की ओर से श्री लक्ष्मण दीपोत्सव की 59वीं शृंखला व हनुमान जयंती पर सांस्कृतिक समारोह व दीपोत्सव का आयोजन किया गया। हजरतगंज के लक्ष्मण पार्क में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित ने की।

कार्यक्रम में श्री उर्मिला लक्ष्मण आदर्श दंपती सम्मान से लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी व आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी को सम्मानित किया गया। मां उर्मिला नृत्य आचार्य मनीषी सम्मान से प्रो. कथकाचार्य पूर्णिमा पांडे व श्री लक्ष्मण संगीत आचार्य मनीषी सम्मान से संगीतकार धर्मनाथ मिश्र को सम्मानित किया गया।

श्री लक्ष्मण संस्कृत प्रसार रजनीश सम्मान से राजनीतिज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, श्री लक्ष्मण साहित्य संस्कार सम्मान से आईएएस व साहित्यकार डॉ. अनिल कुमार पाठक, श्री रामलीला प्रसार रंगाचार्य सम्मान से कलाकार विजय कुमार सिंह को नवाजा गया। दीपदान के साथ सांस्कृतिक आयोजन व काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *