
मृतक युवक का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
{“_id”:”686f49d6c63f33634c0303eb”,”slug”:”man-1-10-crores-lost-in-mobile-game-he-suicide-due-to-harassment-from-money-lenders-in-etah-2025-07-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मोबाइल गेम में डूबे 1.10 करोड़… तकादे से परेशान होकर दी जान; 80 लाख की प्रापर्टी भी कर चुका था बर्बाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक युवक का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
यूपी के एटा जिले में मोबाइल गेम के चक्कर में 1.10 करोड़ रुपये गंवाने के बाद कर्ज में एक व्यक्ति ने मंगलवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जिरसमी का है।
मृतक यतेंद्र सिंह (38) के छोटे भाई चंद्रकेतु का आरोप है कि साहूकारों के तकादे और धमकियों के कारण उनके भाई मानसिक रूप से परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी की।
यतेंद्र ने साहूकारों से करीब 30 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। साहूकार उन्हें परेशान कर रहे थे और पैसे न लौटाने पर गाली-गलौज कर धमकी दे रहे थे। परेशान यतेंद्र ने मंगलवार रात अंगोछे से फंदा लगा लिया।
परिजन उन्हें फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने यतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पत्नी व बच्चों सहित सभी परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। चंद्रकेतु ने बताया कि यतेंद्र अपनी कार को टैक्सी के तौर पर चलाते थे।