Man accused of robbing a farmer arrested, search on for his accomplice.

डौकी पुलिस ने किसान की जेब काटने वाले आरोपी गौरव को किया गिरफ्तार



फतेहाबाद। वाजिदपुर अंडरपास से बृहस्पतिवार को वाहन जांच के दाैरान डाैकी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गाैरव फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद के तहसील चाैराहा निवासी है। उसके पास 7500 रुपये बरामद हुए। अन्य साथी थाना बाह के गांव विष्णुपुरा निवासी सुल्तान की तलाश की जा रही है।

Trending Videos

25 अक्तूबर 2025 को थाना क्षेत्र के गांव धमोटा निवासी सतीश ने 50 हजार रुपये चोरी होने के प्राथमिकी लिखाई थी। बताया था कि वह अपनी बेटी की शादी का सामान लेने जा रहे थे। तभी दो बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने बाइक पर बैठा लिया था। जेब में रखे रुपए निकालने के बाद बीच में उतारकर भाग गए थे। थानाध्यक्ष डौकी ने बताया कि आरोपी गाैरव को जेल भेज दिया गया है। उस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें