
आगरा के फतेहपुर सीकरी विकासखंड के गांव दूल्हारा में एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। परिजनों ने जब ये दृश्य देखा तो चीख-पुकार मच गई।
घटना बीती रात करीब 10 बजे की है, जब दुल्हारा निवासी संजय (40 वर्ष) पुत्र श्यामलाल ने तालाब में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार गृह क्लेश के चलते युवक ने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। 9 घंटे के प्रयास के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, युवक की तलाश जारी है।