बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने इश्क में अपने बेटे को पीछे छोड़ दिया। पंचायत के फैसले पर बेटे ने प्रेमिका से निकाह किया। इसके दो दिन बाद सोमवार को पिता भी प्रेमिका को दुल्हन बनाकर घर ले आया। दोनों मामले चर्चा का विषय बने हैं।
Trending Videos
करीब 45 साल के शख्स के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं। वह कारचोबी का काम करता है। काम के सिलसिले में उसका पीलीभीत के जहानाबाद इलाके में जाना होता है। वहां 21 वर्षीय युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। बताते हैं कि दोनों के बीच संबंध बने तो युवती गर्भवती हो गई। जब युवती ने शादी को कहा तो यह शख्स बड़े परिवार का मुखिया होने की बात कहकर मुकर गया। नाराज युवती ने उसके खिलाफ तीन दिन पहले थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
आरोप लगाया कि उसके साथ गलत हरकत कर वीडियो बना ली है, जिसे वायरल करने की धमकी दी है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी बैकफुट पर आ गया। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद उसने युवती के साथ सोमवार को निकाह कर लिया। बताते हैं कि उसने अपनी कुछ जमीन युवती के नाम करा दी है।