आगरा के ट्रांस यमुना का एक युवक घर में पत्र छोड़कर लापता हो गया। इस युवक कापत्नी से केस चल रहा है। उसने अपने मम्मी-पापा के नाम एक पत्र छोड़ा है, जिसके बाद अनहोनी की आशंका को लेकर घरवाले दहशत में हैं। 


Man Missing After Leaving Emotional Note to Parents Blames Wife and Mother-in-law

लापता हुआ युवक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। अहमदाबाद जा-जाकर थक चुका हूं। अब मुझ में इतनी ताकत नहीं है, मैं आगे केस लड़ सकूं…। ट्रांस यमुना निवासी रवि राठाैर ने यह पत्र अपने मम्मी-पापा को लिखा है। उसके खिलाफ पत्नी ने 4 साल पहले दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। तारीख से लाैटने के बाद वह मोबाइल रखकर लापता हो गया। तब से परिजन बेटे की सलामती के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं।



 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *