More than 80 students of UP trapped in Manipur violence spending days on only one liter of water

मणिपुर हिंसा
– फोटो : ANI

विस्तार

मणिपुर में चल रही हिंसा में प्रदेश के 80 से अधिक युवा भी फंसे हुए हैं। इन युवाओं की धड़कन हर समय बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि हिंसा की आंच वहां के शिक्षण संस्थानों तक पहुंच रही है। इतना ही नहीं एनआईटी इंफाल (मणिपुर) के पास भी फायरिंग और बमबारी हुई है। छात्रों को रात में लाइट बंदकर रहने और बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक इन विद्यार्थियों से संपर्क नहीं किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *