Mankameshwar factory fire investigation completed

जांच करती समिति
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के तालानगरी की मनकामेश्वर फर्नेस फैक्टरी में हुए विस्फोट-अग्निकांड में एडीएम सिटी की अगुवाई वाली टीम ने जांच पूरी कर ली है। यह जांच रिपोर्ट 27 मई को डीएम को सौंपी जाएगी। अब तक हुई जांच में फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही व कुछ विभागों की अनदेखी इस घटना के लिए जिम्मेदार मानी जा रही है। जिसमें फैक्टरी में अकुशल स्टाफ की वजह से उच्च तापमान होना, प्रतिबंधित उत्पादों का बाॉयलर में डाला जाना आदि प्रमुख कारण माने जा रहे हैं।

24 मई शाम हुए घटनाक्रम के बाद डीएम स्तर से एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट की अगुवाई में जांच समिति की गठन किया गया। जिसमें अग्निशमन, यूपीसीडा, कारखाना बोर्ड आदि अन्य विभागों को शामिल किया गया। जांच टीम ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर कई घंटे तक जांच की। जिसमें कुछ लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद रविवार को दिन में भी जांच का काम किया। शाम तक जांच पूरी कर ली गई। अभी कोई अधिकारिक तौर पर बताने को तैयार नहीं। मगर, तैयार की गई जांच रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर मिल प्रबंधन की कमियां, मानकों को पूरा न करना आदि सामने आया है। इसी आधार पर जांच रिपोर्ट में इस फैक्टरी का संचालन बंद करने की संस्तुति भी की जा रही है। कुछ विभाग ऐसे हैं, जिनकी अनदेखी के चलते ये सब हो रहा था।

उन पर भी कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है और लापरवाही के आधार पर फैक्टरी प्रबंधन पर मुकदमा भी कराया जा सकता है। यह भी कहा गया है कि पीड़ित पक्षों को मुआवजा देकर बोलने से रोकने का प्रयास है, जबकि यहां अधिकांश अकुशल कारीगर रखे जा रहे हैं। किसी भी स्तर पर कुशल या प्रशिक्षित कारीगर नहीं हैं। खुद यह बात फैक्टरी प्रबंधन के बयानों में सामने आई है कि बीस-बीस वर्ष से काम कर रहे मजदूरों से भी जांच के दौरान अधिकारी संतुष्ट नहीं होते। इससे साफ है कि अनुभव के आधार पर कुशलता का पैमाना पूरा नहीं होता। साथ में निर्माण का पैमाना भी पूरा नहीं है। इसकी जांच यूपीएसआईडीसी की है। वहीं फायर की स्थायी एनओसी नहीं है। इस आधार पर आज सोमवार को रिपोर्ट दी जाएगी।

इस दुर्घटना में जांच पूरी हो गई है। सोमवार को रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। बहुत सी कमियां सामने आई हैं। जिसमें प्रबंधन व विभागों की अनदेखी की ओर इशारा है। -अमित कुमार भट्ट, एडीएम सिटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *