
श्रीमद्भागवत कथा के कथा व्यास को सम्मानित करते चेयरमैन प्रतिनिधि राधा रमण अग्रवाल
– फोटो : स्वयं
विस्तार
सादाबाद की भागीरथी कॉलोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा वाचक मनोज महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने राक्षसी पूतना के वध, माखन चोर और गिरिराज पर्वत उठाने की लीला का वर्णन किया।
कथा में पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राधारमण अग्रवाल, चंद्रपाल सिंह उर्फ गुड्डू और वर्षा चौधरी ने कथा वाचक का माल्यार्पण कर पट्टिका पहनाकर सम्मान किया। श्रीमद्भागवत कथा में भक्त जमकर झूमे। दौन कौर देवी, परीक्षित बने चौधरी जुगेंद्र सिंह एवं उनकी पत्नी आशा चौधरी, यज्ञपति कैलाश ठेनुआं एवं उनकी पत्नी अंजना चौधरी, साकेत चौधरी, रवि पचौरी, रामू सिसोदिया, सभासद उर्मिला चौधरी, सत्यवीर सिंह, पूर्व सभासद संजू चौधरी, हेमलता आदि मौजूद थीं।
