अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: विमल शर्मा

Updated Sun, 27 Jul 2025 08:45 PM IST

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को भगदड़ मचने से रामपुर के तीन युवकों समेत आठ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रामपुर में शोक की लहर दौड़ गई। तीनों युवकों के परिजन हरिद्वार पहुंच चुके हैं। चश्मदीद ने बताया कि भगदड़ मचने के बाद भीड़ एक दूसरे को रौंदते हुए आगे निकल गई। 


Mansa Devi stampede: The crowd came running and trampled people, three youths of Rampur died

हरिद्वार मनसा देवी में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले रामपुर निवासी
– फोटो : संवाद



विस्तार


हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में रामपुर के तीन युवकों की मौत जबकि दो लोग घायल हो गए। सभी हरिद्वार में गंगाजल लेने गए थे। जान गंवाने वालों में विक्की सैनी(20),विपिन सैनी और विशाल (22) शामिल हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई।

loader

Trending Videos



इनमें रामपुर के तीन युवक शामिल हैं। हरिद्वार से जल लेने के बाद सभी मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। हादसे के शिकार लोगों में बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया कला के मजरा निवासी मुनीम टीकाराम सैनी का 20 साल का बेटा विक्की सैनी है। वह गुरु तेग बहादुर साहब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष का छात्र था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *