Many special trains for Bihar-Bengal via Bareilly but none for Mumbai

ट्रेन
– फोटो : संवाद

विस्तार


त्योहारी सीजन में भी रेलवे ने बरेली होते हुए मुंबई के लिए कोई विशेष ट्रेन शुरू नहीं की है। बरेली से चलने वाली बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के अलावा मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनल जाने वाली ट्रेनों में अक्तूबर व नवंबर में कन्फर्म टिकट नहीं हैं। इन ट्रेनों में कोच भी नहीं बढ़ाए गए हैं। दूसरी ओर बरेली होते हुए बंगाल, बिहार, पंजाब, जम्मू और पूर्वांचल के जिलों के लिए अब तक 50 विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी हो चुकी है।

Trending Videos

दक्षिण भारत के लिए बरेली होते हुए ट्रेनों की संख्या शून्य है। बरेली से दिल्ली, लखनऊ और देहरादून की दूरी लगभग बराबर है। बरेली होते हुए अप-डाउन रोजाना औसतन 120 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें 85 फीसदी ट्रेनें बंगाल, बिहार, पंजाब, जम्मू, दिल्ली और उत्तराखंड के लिए हैं। 

कम दूरी की ट्रेनों को छोड़ दें तो अप-डाउन की 12 से 15 फीसदी ट्रेनें ही ऐसी हैं जो राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के स्टेशनों तक जाती हैं। मुंबई के लिए चलने वाली तीन ट्रेनों पर लगातार यात्रियों का दबाव रहता है। त्योहारी सीजन में स्थिति बिगड़ जाती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *