Many suspects in fake deed case arrested SIT seizes documents their problems will increase

रजिस्ट्री कार्यालय।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में फर्जी बैनामा कांड की जांच कर रही एसआईटी की टीम शनिवार को फिर तहसील के निबंधन कार्यालय पहुंची। जिल्द सहित कई दस्तावेज कब्जे में लिए। वहीं एसआईटी ने एक कंप्यूटर सेंटर में भी पूछताछ की। कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है।

Trending Videos

फर्जी बैनामा कांड व जिल्द से छेड़छाड़ मामले में पुलिस अब तक सात लोगों को जेल भेज चुकी है। फर्जी बैनामा कांड में शामिल लोगों की तलाश में शनिवार को एसआईटी ने एक तरफ रजिस्ट्री दफ्तर में रिकाॅर्ड खंगाला। रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात कर्मियों का ब्योरा इकठ्ठा किया है। एक साल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएंगी।

इसके लिए एसआईटी हिरासत में लिए लोगों की सीडीआर भी देखेगी। कौन व्यक्ति किसके संपर्क में था। कितनी बार संपर्क करता था। यह सब सीडीआर से पता चलेगा। एसआईटी इस साजिश की एक-एक कड़ी का जोड़ने में जुट गई है। अधिकारी यह मानकर चल रहे हैं कि यह खेल तो लंबे समय से चल रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *