उरई। गोरखपुर मंडल के गोरखपुर डोमिनगढ़ खंड में तीसरी लाइन के कार्य के लिए झांसी कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को सितंबर की अलग-अलग तारीखों निरस्त किया गया है। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करके चलाया जाएगा। साथ ही कुछ ट्रेनों को रोककर भी चलाया जाएगा।

झांसी-कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम जाने वाली ट्रेन नंबर 12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस को 25 व 26 सितंबर में संचालित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12512 भी 28 व 30 सितंबर में संचालित नहीं होगी।

गोरखपुर से मुंबई और मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12597-98 अंत्योदय एक्सप्रेस 23 व 24 सितंबर को निरस्त रहेगी। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक निरस्त रहेगी। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22538 भी 23 से 30 के बीच निरस्त रहेगी। गोरखपुर से पुणे ट्रेन नंबर 15029 को 25 सितंबर व पुणे से गोरखपुर 15030 को 27 सितंबर को निरस्त किया है।

गोरखपुर से पनवेल जाने वाली ट्रेन नंबर 15065 को 22, 23, 25, 26 व 28 सितंबर को निरस्त किया गया है। पनवेल से गोरखपुर ट्रेन नंबर 15066 भी 23, 24, 26, 27, 29 सितंबर में संचालित नहीं होगी। गोरखपुर से बांद्रा ट्रेन नंबर 15067 को 24 सितंबर व बांद्रा से गोरखपुर 15068 को 26 सितंबर में निरस्त रहेगी। गोरखपुर से यशवंतपुर ट्रेन नंबर 22533 22 सितंबर को और यशवंतपुर से गोरखपुर 22534 को 24 सितंबर को निरस्त रहेगी। छपरा से लोकमान्य तिलक ट्रेन नंबर 22583 अंत्योदय एक्सप्रेस 23 सितंबर को व मुंबई से छपरा ट्रेन नंबर 22584 को 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।

इसके अलावा परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेनों में ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ट्रेन नंबर 11123 अपने निर्धारित मार्ग से दूसरे मार्ग लखनऊ, सुल्तानपुर, बनारस, औड़िहार से छपरा पहुंचेगी। मुंबई से आजमगढ़ जाने वाली ट्रेन नंबर 20103 संत कबीर नगर एक्सप्रेस 22 से 26 तारीख में अपने निर्धारित मार्ग से न जाकर बाराबंकी, अयोध्या, शाहगंज होती हुई आजमगढ़ जाएगी।

आजमगढ़ से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 20104 26 सितंबर को आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या, बाराबंकी होती हुई मुंबई की ओर जाएगी। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 11079 25 सितंबर को गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर तक ही संचालित होगी। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली 11080 27 सितंबर को बलरामपुर से मुंबई के लिए संचालित होगी। गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम जाने वाली ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर के स्थान से 18, 19 व 21 सितंबर संचालित नहीं होगी।

यह ट्रेन गोमतीनगर से 18, 19 व 21 सितंबर को संचालित होगी। तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12512 भी 21, 23 24 सितंबर को गोरखपुर न जाकर केवल गोमतीनगर तक ही जाएगी। गोरखपुर से चर्लापल्ली ट्रेन नंबर 12589 व चर्लापल्ली से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12590 भी 24 व 25 सितंबर को गोरखपुर न जाकर गोमती नगर तक ही जाएगी। गोमती नगर से ही संचालित की जाएगी। गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12591 20 सितंबर में गोमतीनगर से संचालित होगी। यशवंतपुर से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12592 गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर तक ही जाएगी।

इन ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रोककर चलाया जाएगा

मुंबई से आजमगढ़ जाने वाली संत कबीरनगर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20103 को दो घंटा, मुंबई से छपरा जाने वाली ट्रेन नंबर 22584 अंत्योदय एक्सप्रेस को 25 सितंबर को दो घंटा देरी से चलाया जाएगा।

वर्जन

गोरखपुर के डोमिनगढ़ खंड में तीसरी लाइन के ट्रैक मरम्मत काम के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व प्रारंभिक स्टेशन से रोककर चलाया जाएगा।

– मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *